छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कोटा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी का आखिर क्यों नहीं मिल रहा सुराग ?

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.01.2026
कोटा – कोटा थाना क्षेत्र में पिछली कई चोरियों का सुराग अभी तक पुलिस को नहीं लग पाया है । कोटा नगर के अलावा आस पास के गांवों में भी कई चोरियां हो चुकी है लेकिन इनकी पतासाजी में कोटा पुलिस को कोई कामयाबी फिलहाल नहीं मिल पाई है ।

              फाईल फोटो – कोटा चोरी ।

जानकारी के अनुसार कोटा थाना क्षेत्र में पिछले कई माह से चोरी की वारदात बढ़ गई है । हाल ही में पोडी में हुई चोरी का एक मामला सामने आया है जिसमें पीड़ित के अनुसार उसके यहां लगभग पांच लाख की चोरी हुई है लेकिन पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ 95 हजार की चोरी ही दर्ज किया है । पीड़ित ने बताया कि उसके घर में रखे तीन लाख रूपए कैश और सोने चांदी के जेवर चोरों ने पार कर दिए । जेवरों में उसकी बहु के भी गहने थे जो उन्होंने घर में रखा था और अभी कमाने खाने बाहर गए हैं । पीड़ित ने ये भी बतया कि उसकी बेटी की शादी होने वाली है जिसके लिए वो पैसे जोड़ रहा था ।

फाईल फोटो – पोड़ी चोरी ।

पोड़ी के पहले कोटा नगर में एक ही रात में दो से तीन घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई थी जिसमें कांग्रेस के पूर्व पार्षद शैलेष गुप्ता उन्हीं के पड़ोस में रहने वाले डा राम अग्रवाल के यहां चोरों ने एक ही रात में धावा बोला था और लाखों की चोरी को अंजाम दिया था ।

फाईल फोटो – कोटा चोरी ।

इसके साथ पुरानी बस्ती , कोटा के गुरूद्वारे में और श्रीपारा में भी चोरी हो चुकी है । दो दिन पूर्व डा सी वी रमन विश्वविद्यालय से भी एक बाईक चोरी की घटना सामने आई थी । लेकिन अभी तक इन चोरोें की कोई पतासाजी नहीं हो पाई है ।

फाईल फोटो – पोड़ी चोरी ।

कोटा थाने में नवपदस्थ थानेदार नरेश चौहान से जब इस पूरे मामले में बात की गई तो उनका कहना था – मै अभी ही यहां पदस्थ हुआ हूं लेकिन सारे मामलों में जांच चल रही है । पोड़ी वाली चोरी पर पीड़ित का पांच लाख की चोरी का दावा संदिग्ध हैं । उसने सोने चोरी की जो जानकारी और रसीद दिखाई उसके हिसाब से रिपोर्ट दर्ज की गई है । तीन लाख नगदी के बारे में वो कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया कि इतना पैसा कहां से उसके पास आया तीन लाख नगद वाली बात पर सच्चाई नहीें है ।

बहरहाल इन सब घटनाओं को अंजाम देने वाले अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं देखना होगा कि शातिरों पर कब पुलिस का शिंकजा कसता है ।

Related Articles

Back to top button