कोटा महाशक्तिचौक के पास किरायदार के साथ हुई घटना
दबंग न्यूज लाईव
कोटा –खाना बनाते वक्त अचानक गैस लिक कर गई जिसके कारण कमरे में आग की लपटे उठने लगी बाद में आग पर काबू पा लिया गया किसी प्रकार से किसी के हताहत नही होने की जानकारी प्राप्त हुई है एक बडा हादसा होने से टला ।
कोटा महाशक्ति चौक के पास रहने वाले राधे लाल गुप्ता के मकान के उपर किराय दार के रूप में रह रहे छात्र जब खाना बना रहा था तब गैस लिक हुई और कुछ देर बाद आग की लपटों में बदल गई छात्र के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर मालिक और पडोसी दौडकर पहुंचे और किसी तरह से आग को बुझाय इस बिच छात्र के हाथों में आग की लपटों की चपेट लगी है कुछ समय बाद पुलिस भी पहुंच गई थी एक बडा हादसा होने से टला । किसी प्रकार से फायर ब्रिगेड की सहायता भी नही मिली ।