अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदरूनी गांव कटामी में मिली अधेड़ की लाश ।
बारात में आए व्यक्ति की मौत ।
दबंग न्यूज़ लाइव
30.04.2024
लोरमी- अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदरूनी गांव कटामी में कल परसदा से बारात आई थी । आज सुबह कटामी ले कोटवार ने खुड़िया चौकी में जानकारी दी की एक व्यक्ति पंचायत के चबूतरे में मृत पड़ा है ।
जानकारी के बाद खुड़िया पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और अपनी जांच शुरू की । मृतक की तलाशी लेने पर आधार कार्ड से मृतक के बारे में जानकारी प्राप्त हुई ।
मृतक सरजू मरावी सिल्ली कोरबा जिले के पाली विकासखंड के सिल्ली का रहने वाला था और परसदा से बारात में कटामी आया हुआ था । पुलिस ने पंचनामा और अन्य आवश्यक कार्यवाही करने के बाद 302 में मामले को दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक मृतक के सिर मे चोट के निशान भी है,पुलिस ने मामले मे अज्ञात के खिलाफ धारा 302के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना मे लिया है पुलिस ने मृतक के लाश को पंचनामा कर पी एम के बाद परिजन को सौप दिया ।