करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा

एक स्कूल ऐसा जहां शौचालय ना होने से बच्चे हो रहे परेशान ।

बच्चों का खाना भी खुले में बनता है ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार12.03.2020

मस्तुरी – जिले में ना जाने कितने शौचालय बने होंगे । सरकार सभी स्कूलों में भी शौचालय तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात करती है लेकिन मस्तुरी विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकुर्दी हरदी का एक स्कूल इन सभी सुविधाओं से वंचित है और इसके कारण बच्चों को शौच के लिए बाहर ही जाना होता है । इस स्कूल में किचन शेड तो बना है लेकिन बच्चों का खाना बाहर ही खुले में बन रहा है । स्कूल में किचन शेड है लेकिन प्रधान पाठक बाहर खुले में ही खाना बनवाते हैं ।


ग्राम पंचायत के सरपंच महेन्द्र सेन , उप सरपंच दिलहरण और पंच ऋषि केंवट का कहना था कि स्कूल की समस्या को देखते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है ।

Related Articles

Back to top button