करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में दिखा जनता कर्फ्यू का असर ।

लोगों ने स्वयं ही रखा अपने को घर के अंदर बचते रहे लोगों से मिलने और बाहर निकलने से ।

 

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 22.03.2020

पेन्ड्रा- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए आज प्रदेश के सभी नगर कस्बें सुने ही रहे । लोग स्वयं ही बाहर निकलने और लोगों से बचते रहे । सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक हर तरफ सिर्फ सन्नाटा ही था । प्रशासन भी चाक चैबंद रही कि कहीं कुछ गड़बड़ ना हो । पंाच बजे के बाद लोगो ने अपने घरों की थाली बजाकर शंखनाद किया ।

प्रदेश का नया बना जिला गौरेला पेण्ड्रा और मरवाही में जनता कर्फयू का असर देखा गया । जिले के तीनों विकासखंड सुबह से ही शांत थे कहीं कोई हलचल और आवाजाही नहीं । मरवाही क्षेत्र देहात होने के कारण भी वहां के लोगों ने जनता कर्फ्यू का अच्छे से पालन किया केवल आपातकालीन सेवा को छोड़कर बाकी सभी जगह सुनसान माहौल देखने को मिला है जिला गौरेला पेन्ड्रा मरवाही- सुबह के 7.00 बजे से ही क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला हैI

 


ब्लाक मुख्यालय के साथ ही गांव देहात के लोगों ने भी जनता कर्फ्यू का पालन किया है साथ ही दुकानदारों ने अपने किराना, कपड़ा, मनिहारी, आदि दुकाने बंद कर लोग अपने घरों में रहे हैं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बस सेवा को प्रतिबंधित किया गया है कोटवार और पुलिस के द्वारा जांच नाका मैं निगरानी किया जा रहा है I


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरे दिन देश थम गया। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हर इंसान ने अपनी भूमिका निभाई। जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी कि कोरोना को हराकर ही मानेंगे। 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, शंख, तालियां बजाईं। देश उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं I

Related Articles

Back to top button