करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

प्रदेश में कोरोना पाजिटिव की संख्या में हो रही है वृद्धि ।

बालोद में आज आए 2 केस कल जांजगीर से आए थे पांच ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 17.05.2020

 

रायपुर – प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पाजिटिव केस मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है । कल ही जांजगीर जिले में पांच केस सामने आए थे उसके पहले कोरिया में भी एक केस सामने आया । आज बालोद में दो केस सामने आए हैं इसके साथ ही अब लग रहा है कि प्रदेश के हर जिले से कोरोना पाजिटिव की संख्या सामने आने लगेगी ।

जैसे जैसे अन्य प्रदेशों से आने वाले मजदूरों के टेस्ट होंगे हो सकता है नए मामले सामने आए । आज मिले कोरोना पाजिटिव पहले मिले कोरोना पाजिटिव के साथी बताए जा रहे हैं ये सभी महाराष्ट्र जैसे रेड जोन प्रदेश से आए हैं । इनके अलावा बहुत से प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र आ रह है जिससे और पाजिटिव निकलने की संभावना है ।

इससे पहले इनका ही एक साथी 11 मई को मुंबई से लौटा था और इसका भी टेस्ट करके 14 मई को जिला मुख्यालय में क्वारंटाइन में रखा गया था। जिसके बाद अब इसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसी प्रकार इन दोनों मरीजों को भी पहले से क्वारंटाइन में रखा गया था। एक मरीज को पहले ही रायपुर एम्स लाया जा चुका है।

 

Related Articles

Back to top button