करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बेलटिकरी पंचायत के जरूरतमंद 50 पंडो परिवारों को पहुंचाया राहत सामाग्री

कोरोना सें जंग में धैर्य व सुरक्षित उपायों सें मिलेगी जीत,हर समय देंगे साथ

जगलाल सिंह ज.प.अध्यक्ष सूरजपुर I

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 30.03.2020

कौशलेन्द्र यादव

सूरजपुर – जनपद पंचायत सूरजपुर अध्यक्ष राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की उपाधि प्राप्त विशेष पिछड़ी जनजाति पंडों बस्ती ग्राम बेलटिकरी में पहुंच कर लाकडाउन सें प्रभावित 50 परिवारो को जरूरत से जुड़ी राशन, सब्जियां,दवाई सहित आर्थिक सहायता राशि खुद सें उपलब्ध कराई व कोरोना वायरस के संबंध में स्वच्छता के लिए नियमित तौर पर हाथ धुलाई सहित कम से कम घरों सें निकलने सें संबधित जानकारी दिया है।

इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेकर सभी को अपना मोबाईल नंबर के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल द्वारा पीडीएस में दो माह का राशन व निशुल्क रूप से पंचायत के माध्यम से राहत समाग्री उपलब्ता कराने के संबंध में बताया है। जिससे किसी तरह की परेशानियों का सामना करना ना पड़े I

पंडो बस्ती में पहुंचे जनपद अध्यक्ष श्री सिंह ने एकल बेसहारा पंडो परिवार की 90 वर्षीय पार्वती पंडो कि आर्थिक स्थिति दयनीय देख अलग से 500 नगद सहायता राशि उपलब्ध कराया इसी तरह बेसहारा विधवा महिला लवांगो बाई पंडो के घर पर राशन उपलब्ध नहीं होनें पर दिया , मनोहर पांडे, पारस पंडो ,रामधन पंडो, शांति पंडो, सूत्रों पंडो ,सोनू पंडो ,जींद लाल पंडो ,हरि लाल पंडो सहित अन्य पंडो जनजाति के करीब 50 लोगो को सूरजपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष जगलाल सिंह ने परिवार के सदस्य अनुसार प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल, 1 किलो राहर दाल,सब्जी में टमाटर,आलू, बैगन ,लौकी एक-एक किलो ,हाथ धुलाई के लिए साबुन सहित जरूरत अनुसार आर्थिक सहायता बतौर राशि उपलब्त कराया है।

इस पहल सें ग्राम बेलटिकरी के पंडो बस्ती के परिवारों को काफी राहत मिलने के साथ लाकडाउन व कोरोना वायरस के संबंध में जानकरीयों सें अवगत होकर जरूरत के सभी एहतियात बरतने की हामी भरी है। इस दौरान जनपद अध्यक्ष के साथ मीडिया प्रभारी कौशलेन्द्र यादव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button