करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मनरेगा की हाजरी में फिर बवाल , गांव वालो ने लगाए आरोप ।

जांच टीम गई और घुम के वापस आ गई सीईओ ने कहा मैं स्वयं आउंगा ।

लेकिन गांव वालें करते रहे इंतजार नहीं आए सीईओ साहब ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 06.06.2020

जांजगीर – जांजगीर जिले के मालखरोैदा विकासखंड के ग्राम पंचायत नगझर के ग्रामीण पिछले दिनों जनपद पहुंचे और शिकायत की कि गांव में चंदन तालाब में मनरेगा के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है लकिन रोजगार सहायक ने हाजरी में गड़बड़ी की है मस्टर रोल में उन लोगों के नाम भी चढ़ाए गए हैं जो लोग पलायन कर चुके है । जिसने यहां काम ही नहीं किया उसकी हाजरी डाल के उसके खाते में पैसे डलवाए फिर निकलवा भी लिए ।

ग्रामीणों की शिकायत और होहल्ले के बाद जनपद से एक तकनीकी सहायकों की टीम जांच के लिए भेजी गई लेकिन जांच टीम घुम फिर के वापस आ गई । उनके द्वारा शिकायत कर्ताओं का बयान भी नहीं लिया गया इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने भारी संख्या में जनपद पंचायत पहुंचकर हो हल्ला करने लगे जिस पर जनपद सीईओ एसएन वर्मा ने 5 तारीख को स्वयं नगझर पहुंचकर जांच किए जाने की बात कहा और ग्रामीणों को वापस जाने के लिए कहा , वही 5 तारीख को ग्रामीण जनपद सीईओ के गांव आने का इंतजार करते रहे लेकिन वे नही आये और गुस्साए ग्रामीण थक हार कर घर को चले गए अब देखने वाली बात है कि जनपद सीईओ कब जांच के लिए पहुंचते हैं ताकि मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए क्योंकि क्षेत्र में लगातार शिकायत आ रहा है कि पलायन कर गए मजदूरों का नाम मस्टररोल में चढ़ाकर उनके नाम पर पैसा डाला जा रहा है ऐसे में शीघ्र ही जांच किया जाना चाहिए ताकि अन्य पंचायतों में भी रोजगार सहायकों द्वारा किए जा रहे गड़बड़ी को रोका जा सके।
पांच तारीख को वादे के बाद भी ग्राम पंचायत नहीं पहुंचने पर जनपद सीईओ एस एन वर्मा ने सफाई दी –

कबीर जयंती एवं बड़ी संख्या में मजदूर पहुंचने के कारण जाँच में नहीं पहुंच पाया आगामी समय में जांच किया जाएगा

Related Articles

Back to top button