बिलासपुररायपुर

महिला वार्ड पार्षद के सामने उसके पति से बैरियर पर तैनात पुलिस ने की मारपीट 

 एक प्रधान आरक्षक सहित दो आरक्षक लाईन हाज़िर तो दोषी पटवारी पर नहीं हुई अब तक कार्यवाही
अजीत पाटकर
ब्यूरो बैकुंठपुर कोरिया
सोनहत थाना क्षेत्र के निवासी और चिरमिरी के पार्षद पति अपने परिवार समेत घर जा रहे थे । सोनहत के ही पहाड़पारा में लगे बेरिकेड्स में  पूछताछ के लिए रूकवाया गया तो उन्होंने अपने आने और जाने का स्पष्ट कारण बताया और पार्षद के द्वारा भी ये  जानकारी दी की वह चिरमिरी नगर निगम में पार्षद है लेकिन स्थल पर ही तैनात कर्मचारी मनोज सिंह जो पटवारी के पद पर हैं उन्होंने इसकी पुष्टि के लिए निगम के आयुक्त से भी फोन पर बात की और सही पाए जाने पर भी उन्होंने बदतमीजी से कहा कि यहाँ आर्षद पार्षद नई चलता आप यहाँ से निकल जाइये आपको जाने नई दिया जाएगा तभी वो दंपति गाड़ी मोड़ कर वापस अपने चिरिमिरी लौट ही रहे थे कि । कुछ दूरी पर जाकर उनकी कार बन्द हो गयी शाम का समय था लगभग 7 बजे थे ।और कहीं से कोई मदद भी नई मिल रहा था इसी बीच उन्होंने sdm सोनहत को भी काल किया था लेकिन वो फोन  रिसिव नही किये और कुछ ही समय पश्चात पुलिस की गाड़ी आयी और उसमें 2 पुलिस वाले थे और उन्होंने कहा कि आप लोग को कहाँ जाना है तो उन्होंने कहा सोनहत अपने घर तो पुलिस वाले ने कहा चलिए वापस सोनहत जा सकते हैं और सब साहब लोग भी चल दिये कोई दिक्कत नई है जाइये। जैसे ही वो गाड़ी मोड़कर वापस सोनहत की ओर बेकिट्स के पास पहुचे और पुलिस वालों ने गाड़ी साइड लगाने को कहा और गाड़ी से  उतारकर पार्षद पति को गाली गलौज करने लगे और डंडे से पीटने लगे पार्षद द्वारा अपने पति को मार खाते देख माफी मांगने गिड़गिड़ाने लगी तभी रामसाय पुलिस के द्वारा गली गलौज किया गया और बोला गया कि महिला पुलिस बुला के तेरे को भी मरवाऊंगा और पटवारी मनोज सिंह के द्वारा महिला पार्षद का फोटो खींचने लगा और बोला मुझे  शक है कि तुम पार्षद हो कि नई जिस पर महिला पार्षद ने चिरिमिरी थाने में इसकी शिकायत की जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए तीन पुलिस कर्मियों को लाइन  अटेच की कार्यवाही की लेकिन पटवारी मनोज सिंह अभी भी कार्यवाही से दूर है ।पीड़ित की मांग है कि उस पर कार्यवाही कब होगी ।
श्रीमति कंचन जायसवाल  महापौर चिरमिरी नगर निगम – हमारे वार्ड पार्षद और उनके पति के साथ पुलिस सहित पटवारी मनोज सिंह द्वारा जो हरकत की गई है वो बहुत ही निंदनीय जिसकी लेकर हमारी पार्षद काफी क्षुब्ध है मैंने मंत्री जी से बात किया है जल्द ही दोषी पटवारी पर भी कार्य वाई होगी ।

Related Articles

Back to top button