कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

कवर्धा में 7 करोड़ रुपये का धान गायब, अमित जोगी ने उठाए गंभीर सवाल

अमित जोगी ने कहा “चूहा खोजने निकले थे, न चूहा मिला न बिल”

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 16.01.2026

कवर्धा-छत्तीसगढ़ में इन दिनों चूहों का भारी बोलबाला है जिस हिसाब धान मंडी में चूह करोड़ों का धान खा कर पचा रहे हैं उसने पूरे देश का ध्यान छत्तीसगढ़ के चूहों की तरफ खिंचा है । इस तरफ ध्यान तो जनता कांग्रेस का भी गया है और चाहे चूहे ही क्यों ना हो उन्होंने प्रदेश की तीसरी बड़ी पार्टी का दर्जा पाने वाली जनता कांग्रेस को भी सक्रीय कर दिया है । और अमित जोगी को अपने बिलों की ओर खिंच लाए हैं ।

कवर्धा जिले के चारभांठा में लगभग 7 करोड़ रुपये मूल्य के धान के गायब होने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस गंभीर घोटाले को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने प्रशासन और सरकार पर तीखा हमला बोला है।

अमित जोगी ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से धान गायब होने का ठीकरा “चूहों” पर फोड़ा जा रहा है, लेकिन जब वे स्वयं स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तो न तो कोई चूहा मिला और न ही कोई बिल। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि धान चूहों ने खाया है, तो उसके ठोस प्रमाण कहां हैं?

उन्होंने कहा कि यह मामला केवल लापरवाही नहीं बल्कि सुनियोजित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है। गरीब किसानों के खून-पसीने की कमाई से खरीदा गया धान इस तरह गायब होना बेहद शर्मनाक है। अमित जोगी ने मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार इस मामले को दबाने की कोशिश करेगी तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी और किसानों को उनका न्याय दिलाकर रहेगी। अंत में उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब ऐसे बहानों को स्वीकार नहीं करेगी और सच्चाई जल्द ही सामने आनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button