छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

पंद्रह लाख का धान गबन करने वाला प्रबंधक हुआ गिरफतार ।

आरोपी के कब्जे से 119 बोरा धान जप्त किया गया

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.01.2026

पंडरिया – छत्तीसगढ़ में शायद सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार धान की खरीदी उसके रखाव और उठाव के बीच ही होता होगा शायद ही कोई ऐसी धान मंडी ना हो जहां के प्रबंधक और जिम्मेदार धान से धनवान ना बन रहे हो और यही कारण है कि प्रबंधकों ने और लोगों के साथ मिलकर धान की अफरा तफरी के ऐसे ऐसे हथकंडे ईजाद कर लिए है कि एक सीजन में ही वो लाखों करोड़ों का माल डकार जाते हैं और फिर ईल्जाम चूहे ,मौसम और सुखता पर डालने लगते हैं लेकिन सरकार कभी कभी टाईट भी हो जाती है ऐसे में घोटालेबाजों पर कार्यवाही भी होती है ।


ऐसा ही एक मामला पंडरिया विकासखंड के कुकदूर धान मंडी से निकलकर सामने आया है जहां के प्रबंधक अमित बाजपेयी को पंद्रह लाख के धान गड़बड़ी के आरोप में गिरफतार कर अदालत में पेश किया गया जहां से जानकारी के अनुसार उसे जमानत भी मिल गई है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक ने कुकदूर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि विपणन वर्ष 2025-26 में दिनांक 20.11.2025 से 02.01.2026 तक कुल 43598.00 क्विंटल धान खरीदा गया था, जिसमें से 1500 क्विंटल धान का उठाव हुआ था, इस प्रकार 42098.00 क्विंटल धान शेष होना चाहिए था। जांच में भौतिक सत्यापन के दौरान केवल 41470.00 क्विंटल धान उपलब्ध पाया गया तथा 628 क्विंटल पतला धान कम पाया गया, जिसकी कीमत 15,00,292 रुपये है।

जांच में यह पाया गया कि उक्त अवधि में आरोपी अमित बाजपेयी वार्ड नंबर 10 बैरागपारा पंडरिया, जिला कबीरधाम, धान उपार्जन केन्द्र कुकदूर का प्रभारी था, जिसके द्वारा शासन को आर्थिक हानि पहुंचाते हुए अमानत में खयानत की गई। रिपोर्ट पर थाना कुकदूर में अपराध क्रमांक 04/2026 धारा 318(4), 316(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रकरण से संबंधित दस्तावेज जप्त किए गए, प्रार्थी एवं जांच दल के सदस्यों के कथन लिए गए तथा आरोपी से पूछताछ की गई। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर दिनांक 19.01.2026 को आरोपी अमित बाजपेयी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं मामले में आरोपी अमित वाजपई से अलग से छुपाकर रखे गए 119 बोरा धान को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button