छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुरशिक्षा
Trending

शिक्षा विभाग का हाल बेहाल , बीईओ साहब को अपने विभाग की ही जानकारी नहीं ।

तखतपुर से निकला लापरवाही और गैरजिम्मेदारी का ऐसा खेल कि स्कूल बन गया खो-खो का मैदान ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 24.01.2026

बिलासपुर – समाज में शिक्षा और जागरूकता की मशाल जलाने का काम शिक्षा विभाग और उसके मातहत अधिकारी और कर्मचारियों के कांधे पर सबसे ज्यादा होता है लेकिन जब अधिकारी ही बेसूध और लापरवाही तथा गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा पार कर दे तो फिर समझा जा सकता है कि उसके अधीन आने वाले विकासखंड की क्या स्थिति होगी और अधिकारी के इस रवैये से पूरा स्कूल खो खो का मैदान बन जाएगा ।

03.12.2025 letter

मामला है जिले के तखतपुर विकासखंड का यहां के बीईओ ने लापरवाही और गैरजिम्मेदारी की सारी हदें पार कर दी है और इनके इस कारनामें से चोरभट्ठी स्कूल की पूरी व्यवस्था ही धराशाई हो गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन चार माह में बीईओ साहब ने चोरभटठ्ी स्कूल के प्रभार को लेकर तीन चार आदेश निकाल दिए हैं जिसमें कभी किसी मैडम को तो कभी किसी मैडम को स्कूल का प्रभार दिया जा रहा है जिससे इतना तो पता चल रहा है कि तखतपुर बीईओ को आज तक ये पता नहीं है कि चोरभट्टी कला में प्रधान पाठक राजकुमार शुक्ला के सेवा निवृति होने के बाद स्कूल में कौन सीनियर है जिसे प्रभार दिया जाए ।

01.01.2026

बीईओ कार्यालय तखतपुर से चोरभटठी कला के प्रधान पाठक राजकुमार शुक्ला के रिटायर होने के बाद 03.12.2025 को स्कूल के प्रभार के लिए मंदाकनी सोना के नाम से आदेश जारी होता है इस आदेश के एक माह के अंदर ही बीईओ कार्यालय से दूसरा आदेश 01.01.2026़ को जारी होता है जिसमें आभा श्रीवास्तव को स्कूल का प्रभार दिया जाता है मजे की बात ये है कि इस आदेश के पंद्रह दिन बाद ही फिर से यहां से एक आदेश जारी होता है जिसमें स्कूल का प्रभार पुनः मंदाकनी सोना को दे दिया जाता है ।

21.01.2026

अंदरूनी सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दोनो मैडम प्रभार लेने को तैयार नहीं है जिसके कारण से स्थिति बन रही है । सबसे बड़ी गलती बीईओ कार्यालय की है जिसे ये ही नहीं पता कि दोनों में सीनियर कौन है ? वैसे जानकारी के अनुसार मंदाकनी सोना ही यहां की सीनियर शिक्षिका हैं लेकिन वो प्रभार लेने से बच रही हैं । ऐसे में स्कूल के छात्रवृत्ति जैसे काम रूके हुए हैं ।

इस पूरे मामले में तखतपुर बीईओ के. बैरागी से बात की गई तो उनका कहना था – चोरभटठी कला में प्रधानपाठक की सेवानिवृत्ति के बाद वहां की सीनियर शिक्षिका मंदाकनी सोना को प्रभार दिया गया था लेकिन उन्होंने कहा कि वे जुनियर है इसलिए आभा श्रीवास्तव को प्रभार दिया गया लेकिन बाद में रिकार्ड देखा गया तो मंदाकनी सोना ही वहां की सीनियर शिक्षिका है इसलिए उन्हंे प्रभार दिया गया है । पूरे मामले में मंदाकनी सोना के द्वारा गलत जानकारी देने के लिए शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button