करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना पंडरिया में गरिमामय आयोजन

आईजी दुर्ग रेंज दुर्ग, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा किया गया महिलाओं का सम्मान I

दबंग न्यूज लाईव के ब्यूरो चिफ को भी किया गया सम्मानित ।

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 09.03.2020

पंडरिया –अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को सम्मानित करने हेतु थाना पंडरिया के द्वारा आज दिनांक 08ध्03ध्2020 को थाना परिसर में महिला सम्मान समारोह का विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखय अतिथि श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, डॉ0 सिन्हा(धर्मपत्नि आईजी दुर्ग ), के विशेष उपस्थिति एवं डॉ. लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक जिला कबीरधाम, श्री एन.के. बेंताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ। थाना परिवार द्वारा नगर पंचायत पंडरिया के स्वच्छता दीदी एवं सफाई कार्य में संलग्न महिलाओंध्कार्यकर्ताओं, पंडरिया स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मचारी, जनपद पंचायत पंडरिया के महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य एवं एनसीसी के बालिकाओं का सम्मान उनके द्वारा समाज में दिये जा रहे योगदान एवं कार्यो के प्रति सम्मान प्रगट करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


पंडरिया अनुविभाग में पदस्थ महिला अधिकारी महिला कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं कार्य के प्रति निष्ठा समर्पण को ध्यान रखते हुये उनके उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया, थाना पंडरिया में पदस्थ पुरूष अधिकारीध्कर्मचारी के परिवार के सदस्य जिनके द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से कर्मचारियों को अपना कर्तव्य निर्वहन में सहयोग करते हैं उनके पुलिस विभाग के प्रति प्रेम समर्पण का सम्मान करते हुये उन्हें भी पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग, डॉ0 सिन्हा (धर्मपत्नि आईजी दुर्ग ) एवं पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के करकमलों से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान पंडरिया क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति लोंगो को जागरूक करने वाले पर्यावरण समिति पंडरिया के सदस्यों तथा जनहित की खबरों को लेकर सजग रहने वाले लोकतंत्र के चोैथे स्तंभ पत्रकारिता जगत से जुड़े और दबंग न्यूज लाईव के ब्यूरो केसरी नंदन तिवारी का भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। पर्यावरण समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों को पौधा देकर अभार व्यक्त किया गया ।


कार्यक्रम में मुखय अतिथि के आशंदी से श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग डॉ0 सिन्हा (धर्मपत्नि आईजी दुर्ग ), एवं डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम, श्री एन.के. वेंताल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया, निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी पंडरिया द्वारा संबोधित कर उपस्थित जनसमुदाय को महिलाओं के अधिकारों तथा दायित्वों एवं महिलाओं के द्वारा किये गये महान कार्यों से अवगत कराकर सशक्त महिला सशक्त समाज बनाने प्रेरित किया गया, श्रीमती डॉ. सिन्हा द्वारा थाना परिसर में वृक्षारोपण कर महिलाओं की समाज में सशक्त भूमिका के बारे में बताया गया। सम्मान चिन्ह(पदक) से उपस्थित समस्त महिलाओं को सम्मानित किया गया । मुखय अतिथियों को थाना पंडरिया, जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा बस्तर कलाकृतियां भेंट कर कार्यक्रम को यादगार बनाया गया । थाना पंडरिया द्वारा प्रथम बार महिला दिवस के अवसर पर इस प्रकार के वृहत एवं गौरमयी आयोजन नवाचार का क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं निवासियों द्वारा की प्रशंसा की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी पंडरिया अनिल शर्मा एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन श्री विजय चंदेल द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button