कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
बिजली के बढ़ते दाम कटौती के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 19.09.2025
कुमार सिंह माठले
कुई -बढ़ते बिजली के दामों और बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा कुकुदर छभ् में धरना प्रदर्शन का भाजपा सरकार के प्रति विरोध दिखाया।
कांग्रेस नेता नवीन जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्ववर्ती हॉप बिजली योजना लागू किया गया था उनको पहले लागू करो। और जो बढ़ती बिजली का भाव और बार बार बिजली कटौती में रोक लगाए। जब से भाजंपा सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से लोगों भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्या लोग घर का खर्चा चलाए की बढ़ती बिजली को पटाए क्या लोगो को चौन से जीने का हक नहीं है। बिजली जैसी और कई अन्य समस्या से लोग झुझ रहे है। अभी कुछ समय पहले किसानों को खाद्य के लिए रोड में धरना देना पड़ गया था।