
प्रदेश में हो रही बारिश ने बरपाया कहर ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 06.10.2020
धम्मकिर्ती नंदेश्वर ।
छुरिया (राजनांदगंाव ) – प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों से हो रही बारिश ने मौसम को बिगाड़ दिया है । आज नेशनल हाइवे में स्थित रानी तालाब गाव के जलाशय में मछली पकड़ रहे मछुआरों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगो की मौत हो गई तथा 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को रानी तालाब गांव के जलाशय में आकाशीय बिजली गिरने से दो मछुवारों की मौत हो गई जबकि ग्यारह लोग घायल हो गए हैं । घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है,जहाँ उनका इलाज जारी है,ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार गाव में स्थित जलाशय में मछली पकड़ने का ठेका लिए हुए थे,तथा कैंप बनाकर वहीँ रहते थे I
आज दोपहर लगभग दो बजे के आसपास अचानक मौसम बदला तथा जोरदार बारिश के साथ जलाशय में मछली पकड़ रहे लोगो पर गाज गिर गई,जिससे 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे,आसपास के ग्रमीणों ने पुलिस को सुचना दी,पुलिस मौके पर पहुचकर सभी को छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहा इलाज के दौरान दो लोगो की मौत हो गई।