कुछ दिन पहले बहेरामुडा में बनाया था एक गाय को शिकार ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 16.02.2022
कोटा – कोटा के जंगली ईलाके से लगे गांव के आस पास पिछले कुछ दिनों से तेंदुवे की मुवमेंट देखी और रिकार्ड की जा रही है । कोटा डेम के आस पास कई दिन तक तेंदुवे की साईटिंग रही उसके बाद कुरदर जाने के रास्ते में इन्हें देखा गया ।
कुछ दिन पहल ही एक तेंदुवे ने बहेरामुड़ा में एक गाय का शिकार किया था । वहीं कल रात फिर से तेंदुवे ने टाटीधार में एक गाय का शिकार किया है और आधा खाने के बाद छोड़ दिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात एक तेंदुवे ने टाटीधार में सुखीराम बेैगा की गाय का शिकार किया है ।
वन विभाग के एसडीओ ललीत दुबे ने बताया कि – कल रात टाटीधार में तेंदुवे ने एक गाय का शिकार किया है । जानकारी के बाद विभाग के द्वारा कार्यवाही की जा रही है और किसान को इसका मुआवजा देने की प्रक्रिया पुरी की गई है । कोटा का क्षेत्र घने जंगलो से घिरा है ऐसे में जंगली वन्य जीव शहर और गांव के आस पास आ जाते हैं लोगों को ये ध्यान रखना होगा कि ऐसे वन्य जीव को नुकसान ना पहुंचाए ।