करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार , अब तो मानदेय बढ़ा दो सरकार ।

गांव में हर छोटी बड़ी योजनओं और जानकारी के लिए इनकी ही सेवा ली जाती है ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 20.10.2021

कोटा – प्रदेश की लगभग एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज हुंकार भरते हुए सरकार से मांग की है कि उनके मानदेय में भी वृद्धि की जाए और इसे सम्मानजनक बनाया जाए । पिछले कई सालों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ब्लाक से लेकर राजधानी तक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रही है लेकिन उनकी मांगों पर सरकार ने गंभीरता से विचार नहीं किया है ।


आज प्रदेश के हर ब्लाक मुख्यालय में रैली और धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है । रैली को संबोधित करते हुए आगंन बाड़ी कार्यकर्ता संघ की अध्यक्ष शोभा तिवारी ने कहा कि – कई बार हम लोग धरना रैली प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंप रहे हैं लेकिन अभी तक हमारी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है । आज प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा गया ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने अपने ज्ञापन में सरकार से कहा है कि उन्हें भी सम्मान से जीन का हक है और दीवाली के पूर्व उनके मानदेय में वृद्धि किया जाए जिससे वे भी अपने परिवार के साथ अच्छे से दीवाली मना सके ।
यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो फिर वे 1 नवबंर से चरणबद्ध धरना और रैली प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button