करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

ATR Forest News – वृक्ष काटना तो जुर्म था अब लगाना भी हो गया ।

एटीआर  ने वृक्षारोपण कर रहे कांग्रेस नेता को दी सलाह वृक्षारोपण ना करें ।

लोरमी शनिवार 25.09.2021 – अभी तक तो यही सुना गया था कि पेड़ काटना अपराध है और ऐसे लोगों पर सरकार कार्यवाही करती है लेकिन आज लोरमी के एटीआर ATR Forest News बफर जोन में जो कुछ घटा उसको देखकर लगता है कि अब पेड़ पौधे लगाना भी अपराध हो गया है ।


मामला एटीआर ATR Forest News के बफर जोन के अघरिया बीट 552 का है यहां कांग्रेस के नेता रामेश्वर पुरी खाली जमीन पर फलदार वृक्षों के पौधे लगा रहे थे उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगा रहे थे लेकिन इसी समय वन विभाग के दर्जनों अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए और उन्हें वृक्षारोपण करने से रोक दिया गया ।


रामेश्वर पुरी का कहना था – “रेंजर के साथ आये बीट गार्ड ने गंदी गालियां दिया है यहां महिला मितानिन मौजूद थी जबकि सिरपिटी लाइन के बाद स्टाफ रहने बावजूद गाय बैल जानवरों को चराई करा रहे थे उन्हें मना करना मुनासिब नहीं समझा । हम तो प्रकृति और वन्य प्राणी के संरक्षण के लिए अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं जिस जगह पर अभी वृक्षारोपण करा रहे हैं वह जगह अवैध रेत उत्खनन के साथ ही कुछ ही दूरी पर 11000 लाइन ट्रांसफार्मर होने से गांव के अपराधी प्रवृत्ति के लोग शिकार के उद्देश्य से नंगा करंट लाइन खींच कर हिरण का शिकार करते हैं ।”

उन्होंने आगे बताया -“हमारा पूरा परिवार त्रिपाल डालकर 24 घंटे कोई ना कोई रखवाली के लिए डटा रहता है जिससे अपराधी प्रवित्ति के लोगों को नुकसान हो रहा है वही लोग अधिकारी कर्मचारियों को शिकायत कर रहे हैं । कुछ वर्ष पहले ग्राम अगरिया में वन विभाग द्वारा छापा रेड डाला गया था जिसमें अभी के वर्तमान अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति अघरिया के पीला सिंह धुर्वे के घर भारी मात्रा में इमारती लकड़ी चिरान बरामद हुआ था।”

आखिर खाली जगह में फलदार वृक्षा रोपण पर अधिकारियों को क्या दिक्कत है इस संबंध में एटीआर ATR Forest News के कई अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से भी बात नहीं हो पाई ।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button