अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाईक, युवक की मौके पर ही मौत
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाईक, युवक की मौके पर ही मौत
आर एम के के रोड पर छतौना गांव की घटना ….. बेलगहना पुलिस मौके पर पंहुची
दबंग न्यूज लाईव
रविवार, 22 सितम्बर 2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना- आर.एम.के.के रोड में मझवानी से केन्दा के बीच छतौना गांव में पास सतनाला पुल के करीब एक युवक की बाईक, मोड़ पर अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार युवक ग्राम पण्डरापथरा का निवासी है जिसका नाम गुलाब दास बताया जा रहा है । उक्त व्यक्ति बिलासपुर में काम करता था आज से लगे लाकडाउन के कारण वह अपने अपने ससुराल तुंगापारा केन्दा जा रहा था । वह अपनी बाईक में सामने पंखे का बाक्स रखा हुआ था यह आशंका जताई जा रही है कि मोड पर बाक्स की वजह से बाईक अनियंत्रित हो गयी और पेड़ से टकरा गयी। सिर पर चोट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गयी है। बेलगहना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दिया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।