ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बेलगहना संदीप शुक्ला कोरोना संक्रमित
बेलगहना में आज कुल 5 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 17.09.2020
सुमन पाण्डे
बेलगहना-आज फिर नगर में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन गयी बेलगहना ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं अन्य 4 व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना में हुए रैपिड एण्टीजन टेस्ट में कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना से 2, पण्डरापथरा से 2 एवं शक्तिबहरा से 1 केश पाजिटिव है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने उनके सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों से कोरोना जांच कराने एवं आइसोलेट रहने की अपील की है। इसी बीच बेलगहना नगर में किराना व्यापारियों के साथ इलेक्ट्राानिक एवं इण्टरप्राइज व्यापारियों ने भी कल से अपनी अपनी दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोलने पर सहमत हुए हैं । कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए सभी प्रकार के एतिहात बरतने एवं सतर्क रहने का समय आ गया है।