मरवाही क्षेत्र में बिजली कटौती से जनता हुई परेशान
मरवाही क्षेत्र में बिजली कटौती से जनता हुई परेशान
लोग अंधेरे में रहने हो रहे मजबूर
यहां उपचुनाव होना है नेताओं का आना जाना लगा है फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं
यह बिजली कटौती को नेताए हल्के में ले रहे हैं लेकिन यही मुद्दा चुनाव में भारी ना पड जाए
दबंग न्यूज़ लाइव
रविवार 20 सितम्बर 2020
विपत सारथी
मरवाही ब्यूरो
मरवाही विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कुछ दिनों में उपचुनाव होना है ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है लेकिन बिजली कटौती को लेकर जनताओं में आक्रोश पैदा होने लगा है
जबसे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन हुआ था उस समय से लेकर अभी तक लोगों की आर्थिक स्थिति नहीं सुधर पाई है लोग रसोई और दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामग्री दाल चावल सब्जी तेल आटा और साबुन निरमा शैंपू बड़ी मुश्किल से खरीद कर उपयोग कर रहे हैं रोजगार भी कुछ नहीं चल रहा है और अब बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं अगर मिट्टी तेल से भी चिमनी लालटेन जलाते हैं तो एक राशन कार्ड के पीछे आधा लीटर मिट्टी तेल मिलता है तो वह कितना दिन चल सकता है इसका अंदाजा सभी लोग लगा सकते हैं यह बिजली कटौती की समस्या सुधर नहीं रही है तो लोग आगे क्या उम्मीद करें किस पार्टी में विश्वास करें मरवाही क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतरे हुए हैं जोर आजमाइश में लगे हुए है सब लोग चुनावी वादा कर रहे हैं लेकिन कोई ऐसा पार्टी नहीं है जो मरवाही क्षेत्र के अंधेरा में रोशनी फैला सके इस ओर कोई भी पार्टी के नेता लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं वर्तमान में को कोई नहीं देख रहा है भूत भविष्य के लिए वादे हजार हो रहे हैं लेकिन जनता भी देख रहे हैं मुसीबत में कोई काम नहीं आ रहा है हो सकता है इसका जवाब आगे मिले