रायपुर ब्रेकिंग : रायपुर जिला हुआ कंटेन्मेंट जोन घोषित
इस बार होगी अत्यधिक सख्ती, सब्जी की दुकान भी नहीं खुलेंगे
दूध के लिए सुबह डेढ़ घंटा वह शाम को डेढ़ घंटा
जानिये और कैसा रहेगा ये लाॅक डाडन
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 19.09.2020
रायपुर – रायपुर की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर कलेक्टरेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की आज बैठक हुई जिसमें रायपुर कलेक्टर , जिला पंचायत , निगम आयुक्त , अपर आयुक्त समेत कई अधिकारी मौजूद रहे । इस महत्वपूर्ण बैठक में रायपुर जिले को कन्टेनमेंट जोन घोषित किये जाने संबंधी निर्णय लिए गये । बैठक के बाद जो खबर निकलकर आ रही है उसमें प्रमुखता से इस बार लाॅकडाउन में अत्यधिक सख्ती बरतने की बात कही गयी है।
इस बार शब्जी की दुकानें भी नही खुलेंगी, दुध के लिए सुबह और शाम को डेढ़ -डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा । पेट्रोल सिर्फ एम्बूलेंस ,पुलिस,फायर ब्रिगेड की गाड़ीयों को ही दिया जाएगा। 21 सितम्बर की रात 9 बजे से 28 सितम्बर तक रायपुर कन्टेनमेंट जोन धोषित किया गया है। उक्त ेजानकारी रायपुर कलेक्टर एवं एसएसपी ने दी। रायपुर की स्थिति हर आने वाले दिन के साथ गंभीर होती जा रही है अब तक जिले में 301 मौतें हो चुकी है ।