पंचायत के पंच और ग्रामीणों ने किया उच्च अधिकारियों से शिकायत ।
कहा धारा 40 के अंतर्गत हो कार्यवाही , बिना पंचों की जानकारी के कर लिया प्रस्ताव व बैठक ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 14.04.2020
तोड़गांव ( आरंग ) – आरंग जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तोड़़गांव के पंच उपसरपंच और कुछ ग्रामीणों ने आज जनपद सीईओ , एसडीएम से मिलकर पंचायत में चल रही आर्थिक अनियमितता की शिकायत की है ।
पंचों का कहना है कि पंचायत के सरपंच संतोष कुमार ने बिना पंचायत की बैठक बुलाए ही सारे प्रस्ताव पास कर लिए और पंचायत के फंड से पैसों का आहरण कर लिया । गांव वालों का आरोप है कि इस हेराफेरी में पंचायत की सचिव रेणुका वर्मा ने भी सरपंच का साथ दिया है ।
गांव वालों ने सरपंच संतोष कुमार पर आरोप लगाते हुए दो पेज की शिकायत जनपद सीईओ को दी है तथा कार्यवाही की मांग की है । साथ ही पंचों ने पंचायत के सरपंच पर धारा 40 के अंतर्गत कार्यवाही की मांग की है । पंचों का कहना है कि सरपंच और सचिव ने फर्जी बिल लगा कर पंचायत की राशि का दुरूपयोग किया है जिसकी जांच होनी चाहिए ।
इस संबंध में हमने जनपद आरंग के सीईओ कोैशिक जी से बात की तो उनका कहना था – तोड़गांव पंचायत की शिकायत आई है जांच टीम गठित की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी ।