कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

पंचायत की राशि डकारने वाला सरपंच बर्खास्त ।

76500 पर डोली नियत अब हुआ बर्खास्त ।

दबंग न्यूज़ लाइव 

गुरुवार 25.04.24

बोडला _ ग्राम पंचायत में विकास कार्य के लिए आई धन राशि में गबन करने के चलते ग्राम पंचायत के सरपंच को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले के बोडला विकासखंड के ग्रामपंचायत दलदली के सरपंच हीरामनी ग्वाला को 76500 रूपये की हेराफेरी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।

अनुविभागीय अधिकारी बोडला से जो आदेश निकला है उसके अनुसार दलदली के सरपंच ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही करते हुए आर्थिक अनियमितता बरती है जो को 1993 की धारा (39)(क) का उलंघन है इसलिए सरपंच को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button