कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

ऐसा पोलिंग बुथ जिसे देख आपका मन प्रसन्न हो जाएगा ।

गर्मी और धूप से बचने गांव के लोगों ने सजा दिया पूरा बुथ ।

दबंग न्यूज लाईव
26.04.2024

कुमार सिंह माठले

पंडरिया/कुकदुर -बढ़ते तापमान और उमस के बीच हो रहे इस लोकतंत्र के पावन उत्सव पर अपने मतदान का उपयोग करने पोलिंग बुथ में पहुंचने वाले मतदाता गर्मी और धूप हलाकान भी हो रहे हैं ।

पोलिंग बुथ पर उन्हें घंटों लाईन में लगा रहना पड़ता है ऐसे में पंडरिया विकासखंड के एक बैगा गांव कुकरापानी ने अपने यहां के पोलिंग बुथ में पहुंचने वाले मतदाताओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए जो उपाय किया है उसने इस पोलिंग बुथ की खुबसुरती बढ़ा दी है और ऐसे में अब लोग यहां कई घंटे भी लाईन में खड़े रहें तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी ।

कुकरापानी में पोलिंग बुथ के लिए बनाए मंडप में आपको जगह जगह रखिया ,कटहल और आम लटके दिख जाएंगे ठंडक इतनी कि आप घंटों यहां बैठ सकते हैं । 

पंडरिया विकासखंड के कुकरापानी पोलिंग बुथ की खुबसुरती देखते ही बनती है । सड़क से अंदर बुथ तक फुल ,पत्तियों और बैगा पारंपरिक सजावट की चिजों का उपयोग करते हुए पोलिंग बुथ में छांव और उसे ठंडा रखने के उपाय किए गए हैं । सुदुर जंगल में बसे इस बैगा  गांव  में वोटिंग के लिए ये जागरूकता काबिले तारिफ है ।

 

 

Related Articles

Back to top button