
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 06.03.2024
करगीरोड कोटा – जनपद पंचायत कार्यालय के सामने कभी एक हरा भरा गार्डन हुआ करता था लेकिन यहां के सीईओ ने इस गार्डन को उजाड़ कर यहां काम्पलेक्स बनाने का शौक पाल लिया । काम्पलेक्स बनाने के लिए यहां लगे कई हरे भरे पेड़ों को काट दिया गया और गडढे खोद दिए गए ।
इस बात की जानकारी जब नगर के कुछ जागरूक लोगों को और मीडिया को हुई तो इन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई बाद में सीईओ ने भी यू टर्न लेते हुए काम्पलेक्स का काम रोक दिया और गार्डन को पुनः ठीक कराने का वादा किया और एक मीडिया के साथी से तीन माह में खुशखबरी देने की बात कह दी ।
लेकिन इस बात को भी छह माह हो गए । अच्छा खासा गार्डन अब तक उजाड़ है और यहां अब कांक्रीट से कुछ निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो अभी बंद है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गार्डन के सौंदर्यीकरण के लिए चार लाख का बजट रखा गया है और निर्माण एंजेसी अमाली ग्राम पंचायत को बनाया गया है ।
ठेके में चल रहे इस काम काम की गति काफी धीमी है और सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी प्राप्त हुई है कि इस काम के लगभग दो लाख रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है ।
कोटा जनपद पंचायत में अब अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने वाली सूरज तिवारी जनपद पंचायत की रग रग और कमीशन खोरी से वाकिफ है । उन्हें यहां के हर एक कर्मचारी और अधिकारी के बारे में पता है ऐसे में देखना होगा कि जनपद में चल रहे कमीशन खोरी के खेल में कितना कसावट आता है ।