एटीआर में एक और दिल दहलाने वाली घटना ।
सिंहावल सागर में हाथी ने चौकीदार को पटका ।

एटीआर के उच्च अधिकारियों ने मामला छोड़ा नीचे के कर्मचारियों के भरोषे ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 05.03.2025
कोटा/अचानकमार – अचानकमार टाईगर रिजर्व के सिंहावल सागर जोन से एक दिल दहलाने वाली खबर की जानकारी प्राप्त हुई है । सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आई है उसके अनुसार सिंहावल सागर में हाथियों की देखरेख करने वाले पंचराम बैगा को आज शाम हाथी ने उठा कर पटक दिया जिससे पंचराम बैगा को काफी चोटे आई हैं ।
पंचराम बैगा और उसकी पत्नि दोनों आज सिंहावल सागर में थे जहां शाम को पंचराम ने हाथी को खाना खिलाया और जैसे ही पलटा हाथी ने पंचराम को अपनी सूंड में लपेट कर पटक दिया ।
पंचराम की पत्नि ने इस घटना की जानकारी वहां के डिप्टी रेंजर और अन्य कर्मचारियों को दी जिसके बाद एम्बुलेंस बुलाकर रात साढ़े नौ बजे पंचराम को कोटा अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है ।
अचानकमार में शाम को हुई इस घटना के बाद अचानकमार से घालय को कोटा लेकर आने में एटीआर प्रबंधन ने साढ़े चार घंटे लगा दिए इससे पता चलता है कि एटीआर के अधिकारी कितने संवेदनशील हैं । इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां के डिप्टी डायरेक्टर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल ही रिसिव नहीं किया ।
एटीआर में डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेशन के आने के बाद यहां का पूरा सिस्टम ही बिगड़ गया है ना यहंा वन्य जीव सुरक्षित हैं और ना ही उनकी देखरेख करने वाले ।