खबर का हुआ असर – बटांकन के लिए जमीन या लाखों रूपए मांगने वाली कोटा आरआई हुई निलबिंत ।
बुजुर्ग दम्पत्ति ने लगाया था आरोप ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 17.11.2022
करगीरोड कोटा – कोटा में पदस्थ महिला राजस्व निरीक्षक को कार्य में लापरवाही तथा सौंपे गए दायित्वों को बेहतर ढंग से न निभा पाने वाले राजस्व निरीक्षक को बिलासपुर कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।
कोटा में रहने वाले एक बुजुर्ग ने कोटा आरआई प्रतिज्ञा राही पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उससे उसकी जमीन के बटाकंन के लिए सात लाख रूपए या एक डिसमिल जमीन की मांग की है । दबंग न्यूज लाईव ने कल ही इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।
कोटा मौहारखार में रहने वाले छेदीलाल कश्यप ने इस बारे में कलेक्टर जनदर्शन में भी शिकायत की थी । जिसके बाद उक्त राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । निलंबन अवधी में उक्त आरआई का मुख्यालय बिल्हा तहसील आफिस में रहेगा ।
शिकायतकर्ता और आरोप लगाने वाले छेदी कश्यप ने अपने और आरआई के बीच हुए मोबाईल से बातों की रिकार्डिग भी करके रखी हुई है जिसमें स्पष्ट रूप से बटाकंन के लिए सौदे होने की बात की जा रही है ।