करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रदेश देश में शत प्रतिशत स्वीकृति में अव्वल ।

राज्य को मिला 5612 किमी का लक्ष्य ।

1883 किमी की दूरी 180 सड़को और 18 पुलों से गुजरेंगी ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 28.06.2020

रायपुर – प्रधानमंत्री सड़क योजना में राज्य की पिछले साल की परफार्मेंस को देखते हुए भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा पीएमजेएसवाय 3 के क्रियान्वयन के लिए इस बार प्रदेश को 5612 किमी का लक्ष्य दिया गया है ।

भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूर्व में 355 सड़कें जिनकी लंबाई 3729 किमी का उन्नयन एवं 10 वृहद पुल इस प्रकार कुल लागत 2290 करोड़ की स्वीकृति दी गई थी ।5612 किमी लक्ष्य के विरूद्ध 1883 शेष किमी के उन्नय हेतु 180 सड़के एवं 18 पुल जिनकी लागत 1138 करोड होगा की स्वीकृति प्रदान की गई है । प्रदेश को मिली इस स्वीकृति से प्रदेश पीएमजेएसवाय में स्वीकृति में अव्वल नम्बर पर आ गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button