करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने में लगा प्रशासन ।

कई माह से अस्त व्यस्त ट्रेफिक से परेशान थे लोग ।
मीडिया ने उठाया था मामले को , तब जागा प्रशासन ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 06.03.2020

पंडरिया –  पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत पंडरिया के अधिकारी ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अतिक्रमण कर रोड के ऊपर दुकान लगाने वालों पर कार्यवाही की है आपको बता दें कि पंडरिया के युवा संगठन और नगर के पत्रकारों के द्वारा पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत में जाकर पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को रखा गया था और रोड के ऊपर अतिक्रमण कर बैठे सब्जी एवं मटन विक्रेताओं के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु मांग किया गया पंडरिया पुलिस प्रशासन और मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगर वासियों की परेशानियों को समझते हुए त्वरित कार्यवाही किया I

कुछ महीनों से नगर की यातायात व्यवस्था कष्टदायक हो गई थी और यातायात व्यवस्था में सुधार नहीं होने के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी जिस को गंभीरता से लेते हुए पंडरिया पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत पंडरिया के द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है साथ ही पंडरिया पुलिस प्रशासन के द्वारा बिना नंबर वाले गाड़ियों को रोक कर स्थानीय पंडरिया थाना में पेंटर बुलाकर गाड़ियों का नंबर लिखवाया जा रहा है,नाबालिक बच्चे जो कि टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाते हुए नजर आ रहे हैं उन्हें रोककर उनके पालकों को बुलाकर चेतावनी दिया जा रहा है कि वह अपने बच्चों को इन सब साधनों का उपयोग करने ना दें अन्यथा आपके ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी पंडरिया पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत पंडरिया के इस कार्यवाही से लोगों काफी राहत मिली है अब देखने वाली बात यह है कि यह व्यवस्था कब तक कायम रहती है।

Related Articles

Back to top button