करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

रायपुर पहुंचा शहीद गणेश राम कुंजाम का शव ।

रायपुर में दिया गया गॉड ऑफ ऑनर ।
मुख्यमंत्री रहे मौजूद, परिवारजनों को राज्य सरकार देंगी 20 लाख की मदत, परिवार के 1 सदस्य को नौकरी ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 18.06.2020

रायपुर – गलवान घाटी हमले में शहीद हुए छ्त्तीसगढ के जवान गणेश राम कुंजाम का शव विशेष विमान से छ्त्तीसगढ की राजधानी रायपुर पहोचा जहाँ गणेश राम कुंजाम कें पार्थिव देह को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उनके शव को हेलीकॉप्टर से कांकेर के उनके ग्रहग्राम गिदाली के लिए रवाना किया गया जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

गॉड ऑफ ऑनर के दौरान रायपुर में छ्त्तीसगढ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल प्रमुख रूप से उपस्तिथ रहे वही उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव को काँधा भी दिया। शहीद जवान की शहादत को नमन करते भुपेश बघेल ने राज्य सरकार की तरफ से शहीद जवान के परिजनों को 20 लाख रुपये वही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नॉकरी देने की भी घोषणा की तो शहीद गणेश राम कुंजाम जिस स्कूल में पढ़ते थे उस स्कूल का नाम भी उन्ही के नामपर सीएम ने बदल दिया।


छ्त्तीसगढ महतारी के बेटे गणेश राम कुंजाम को पूरा प्रदेश याद रखेगा। उनकी शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को 20 लाख परिवार के 1 सदस्य को नॉकरी और जिस स्कूल में वे पढ़ते थे उस स्कूल का नाम भी उनके नामपर रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button