करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

सोशल मीडिया पर अब कांग्रेस के बारे में कुछ भी पोस्ट करने के पहले सोच लें ।

यदि किया अनर्गल पोस्ट तो हो सकती है कानूनी कार्यवाही ।

प्रदेश कांग्रेस के विधि विभाग ने जारी किया लेटर ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 19.04.2020

रायपुर ब्यूरो – कल ही प्रदेश में निशा जिंदल वाला प्रकरण छाया रहा कई साल से फेक आईडी के जरिए फेस बुक अकाउंट चलाते हुए उक्त युवक ने कई पोस्ट किए थे लेकिन कुछ दिनों से विवादित पोस्ट करने के बाद जब जांच की गई तो ये सनसनीखेज मामला सामने आया ।

इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि विभाग ने एक पत्र जारी करके पंद्रह लोगों की एक समिति बनाई है जो अपने अपने क्षेत्रों में शोसल मीडिया , व्हाटसएप ,फेसबुक ,टविटर ,टी वी चैनल के एंकरों पर नजर रखेंगे । यदि उन्हें कुछ आपत्तिजनक लगता है तो इसकी जानकारी विधि विभाग को देंगे जिसके बाद विभाग उन पर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी करेगा ।


जारी पत्र में साफ साफ लिखा गया है कि इन दिनो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कांग्रेस पार्टी ,उनके नेतागण राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी सहित सभी बड़े नेताओं की छवी धुमिल करने का प्रयास किया जा रहा है । खासकर बीजेपी के द्वारा ।


विधि विभाग ने जो समिति बनाई है उसमें अंबिकापुर से राजेश कुमार दुबे ,सूरजपुर से सुनिल सिंह,बिलासपुर से कमलकांत मिश्रा ,आक्रोश त्रिवेदी ,जगदलपुर से आलोक दुबे ,अवदेश झा , दुर्ग से ओम प्रकाश शर्मा , जांजगीर से नरेश शर्मा , रायपुर से मोहन निषाद , धमतरी राकेश दीवान , राजनांदगांव विनीता मदान , रायपुर कहकशा दानी , रायगढ राजेन्द्र पाण्डेय , राजनांदगांव रूपेश दुबे , बिलासपुर से सुशोभित सिंह को शामिल किया गया है ।

Related Articles

Back to top button