
सीनीयर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वारा सूचना जारी
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 28.09.2020
सुमन पाण्डेय
बेलगहना-आज से यानि दिनांक 28.09.2020 सोमवार से रेलवे के द्वारा बेलगहना का एक समपार रेलवे फाटक क्रमांक बी.के.-24 किमी 765/8-10 जो बेलगहना पुलिस चोैकी के समीप है आवागमन के लिए स्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया।

आज से इसके स्थान पर एल एच एस अण्डर ब्रीज का इस्तेमाल किया जाएगा। उक्त सूचना सीनीयर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ द्वारा जारी की गयी है।

उल्लेखनीय है कि उक्त अण्डर ब्रीज के निर्माण पूरा होने के बाद बरसात में उसमें पूरी तरह से पानी भर गया था अब देखना है कि इसमें आने वाले बरसात में पानी न भरे और यह अण्डर ब्रीज सुचारू रूप से चलता रहे इसकी व्यवस्था रेलवे के द्वारा किया गया है या नही इसका पता आने वाले दिनों में ही चलेगा ।




