करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बैठक में गूंजा चोैदहवें वित्त के पैसे में घालमेल का मामला ।

सामान्य प्रशासन की पहली बैठक सभागार में संपन्न ।

सक्ती जनपद पंचायत में हुई बैठक ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 25.06.2020

 

जांजगीर – सक्ती जनपद पंचायत सभागार में 25 जून को सामान्य प्रशासन की बैठक रखी गई थी जिसमें सभी विभागों को दस्तावेज के साथ उपस्थित तथा कई एजेंडा रखा गया था जिसमें पहला जनपद पंचायत क्षेत्र में 14 वित्त के तहत जारी राशि उन्नीस बीस में कराए गए कार्य के संबंध में जानकारी चाही गई थी शिक्षा विभाग से विद्यालय वार शिक्षकों की पदस्थापना के संबंध में चर्चा रखी गई थी महिला एवं बाल विकास से कार्यकर्ता एवं सहायकों की पद स्थापना के समय दिए गए समस्त दस्तावेज तथा नियुक्ति आदेश दिनांक के संबंध में चर्चा रखी गई थी जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत जनपद कार्यालय से उन्नीस बीस में कराए गए कार्यों के संबंध में चर्चा रखी गई  तथा अन्य चर्चा अध्यक्ष के अनुमति अनुसार रखी गई थी जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा किया जाना था बैठक में विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर उपाध्यक्ष ममता प्रेम पटेल सभापति मधु राठौर सभापति शारदा जितेंद्र चोैहान सभापति मानिक राम साहु तथा जनपद पंचायत कार्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस साहु परमेश्वर देवांगन गौरी शंकर चोैधरी उपस्थित थे I

जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत लगातार 14 वें वित्त के तहत बिना निर्माण कार्य कराएं राशि आहरण करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर सामान्य सभा की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया था परंतु अधिकारी इस जांच से बचने के लिए 14वें  वित्त के तहत कार्य देखने का जो प्रभारी बनाया गया था वह छुट्टी लेकर अनुपस्थित के चलते सामान्य प्रशासन बैठक में 14 वें वित्त के तहत चर्चा नहीं हो पाई यह बहुत अहम मुद्दा था लगातार 14 वें  वित्त में करोड़ों रुपए का फर्जी आहरण कर अनियमितता सामने आने की संभावना है

इस संबध में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर के द्वारा बताया गया कि समान्य सभा की बैठक रखी गई थी जिसमें चार विभाग के एजेंडा रखा गया था जिसमें से शिक्षा आँगन बाड़ी निर्माण 14 वें  वित्त पर चर्चा रखी गई थी जिसमें चोैदहवें  वित के तहत प्रभारी नहीं रहने के कारण चर्चा नहीं हो पाई।

 

Related Articles

Back to top button