करगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुररायपुर

मुहल्ले वाशियो को हो रही है पीने की पानी कि समस्या

मोहल्ले में जल्द पानी उपलब्ध कराने की कर मांग 

 

दबंग न्यूज लाईव 

जैजैपुर

जैजैपुर – मुहल्ले वाशियो को हो रही है पीने की पानी कि समस्या तीन साल बाद भी आज तक पानी टंकी अपूर्ण ग्रामीणों को पानी लेने के लिए तय करनी पड़ती है लंबी दूरी एक तरफ पूरे दुनिया कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जुझी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ गांव वाले अभी गर्मी के दिनों में पीने के पानी के लिए तरस रहे है और सरकार से गुहार लगा रहे है की उनको जल्द से जल्द मुहल्ले में पानी की सुविधा उपलब्ध कराए ।

दरअसल पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के जैजैपुर जनपद पंचायत छेत्र के ग्राम पंचायत रायपुरा का है जहां हाईस्कूल पारा वासीयो ने और वर्तमान सरपंच श्रीमती सरिता साहू ने बताया कि भूत पूर्व सरपंच द्वारा लगभग 3 वर्ष पहले ही बोर खुदाकर टंकी के निर्माण किया गया है मगर आज भी वह अपूर्ण है यही वजह है कि पास में ही पानी टंकी होने के बावजूद भी तीन साल बाद मुहल्ले वासीयो को पानी के लिए कई मीटरो की दूरी तय करनी पड़ती है और दूसरे मुहालाले के हैंडपंप से पानी लेने जाने पड़ रही है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कभी कभी पीने के लिए तालाब का पानी भी इस्तेमाल किया जाता है

वहीं जब मीडिया की टीम भूतपूर्व सरपंच के पास अपूर्ण पानी टंकी की जानकारी लेने पहुंची तो उनके द्वारा बताया गया कि पिछले तीन साल से बोर के समाग्री का पैसा जारी नहीं हुआ था अभी एक महीने। पहले ही पैसे आए है और उसका सामना लेकर अभी घर में रखे है जब मन करे तब लगाएंगे ,
अब भूतपूर्व सरपंच की बाते सुनकर तो ऐसे ही लगता है की उनको जनसरोकार और जानसमस्याओं से कोई मतलब नहीं है अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक इन ग्रामीणों को पानी लेने मिलो कि दूरी तय करनी पड़ेगी और तालाब का पानी पीना पड़ेगा या फिर जो जनप्रतिनिधि है वो सुध लेंगे।

 

Related Articles

Back to top button