करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हजारों की तादाद में कटे पेड़,,, आंकड़ों को छुपाने विभाग कर रहा पैतरे बाजी

लापरवाही पर पर्दा,, अवैध कटाई की भरपाई का घटिया दावा ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 06.05.2020

कोरिया – बैकुंठपुर वन मंडल का बहुचर्चित देवगढ़ वन परिक्षेत्र की कटाई का मामला!डेढ़ माह की जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही परिक्षेत्र की अवैध कटाई में हजारों की तादाद में बड़े वृक्षों की कटाई की है आशंका ,,आपको बता दें कि उक्त परिक्षेत्र के बड़े और घने जंगलों की कटाई पर को विभाग द्वारा जांच की गई है उस जांच में जो आंकड़ों की जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बीते दो वर्षों में हजारों की तादाद को पार किया है!आपको अवगत करा दे की यह जांच विभाग के एस डी ओ जयदीप केरकेट्टा के द्वारा की गई है और उनकी माने तो परिक्षेत्र के ओदारी कैलाशपुर और तर्रा बीट में अवैध ठूठों की जो संख्या है वो काफी चैकाने वाली रही है! जांच के बाद सामने आई लापरवाही और वनों की गंभीर स्थिति के मद्देनजर वन अधिकारी द्वारा दो छोटे कर्मचारी को इस पूरे मामले में दोषी ठहराते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है!

 

आपको बता दें कि अनवरत सुर्खियों में रहने वाले कोरिया वन मंडल और देवगढ़ वन परिक्षेत्र के वनों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही के साथ साथ वन अधिकारी दोषियों को भी बचाने की विशेषता में माहिर हो चुके हैं! जिसका परिणाम ये है कि अधिकारी बड़े आंकड़ों को भी सामान्य आंकड़ा बता वनों की अंधाधुंध अवैध कटाई को लेकर अपनी बड़ी नाकामी पर पर्दा डालते नजर आ रहे हैं!

 

पूरे मामले पर कोरिया वन मंडल के डी एफ ओ,राजेश चंदेले का कहना है जांच के बाद दो फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया गया है और अवैध कटाई से हुए नुकसान की भरपाई लकड़ियों को जप्त कर के करली गई है,,,आपको बता दें कि डी एफ ओ के इस जवाब पर भी सवालिया निशान लग रहा है कि आखिर हजारों की तादाद में हुई अवैध कटाई की लकड़ी अगर जप्त कर ली गई है तो कितने अपराधियों पर विभाग ने कार्यवाही किया है साथ ही वनों के प्रति लापरवाही को लकड़ी जप्त कर भरपाई जैसा तर्क कहां तक सही है,,,बहरहाल डी एफ ओ द्वारा अन्य पहलुओं पर जांच की भी बात कही गई है और दोषियों पर आगे भी कार्यवाही की जाने की बात कही गई I

Related Articles

Back to top button