करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हम नहीं सुधरेंगे -11 – लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ा दी स्टेट और सेंट्रल बैंक ने ।

लगी लोगों की भीड़ , संभालने वाला कोई नहीं ।

बैंक और कियोस्क पर हो अपराध दर्ज ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.04.2020

आनंद अग्रवाल

करगीरोड कोटा – कोरोना वायरस कम्यूनिटी मे ना फैले करके देश में लाॅक डाउन जैसा कड़ा फैसला लिया गया है । लोगों को जरूरी सामानों को लेने के लिए कुछ छुट दी गई है लेकिन वहां भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखने की हिदायत दी गई है ।

इस बीच सरकार ने जनधन खातों में पैसे डाले हैं जिसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ अब बैंकों और कियोस्क सेंटर में लगने लगी है ।


कोटा में स्टेट बैंक और सेंट्रल बैंक आमने सामने हैं स्टेट बैंक के सामने ही स्टेट बैंक का कियोस्क भी है । आज दस बजे से ही तीनों जगह लोगों की ऐसी भीड़ लगने लगी कि लाॅक डाउन धरा का धरा रह गया । बैंको ने भी अपने यहां सामाजिक दूरी नियम के तहत कोई व्यवस्था नहीं की और यहां ना ही सेनेटाईजर की व्यवस्था ही हुई ।


लोगों की बेतहाशा भीड़ ने पिछले चोैदह दिनों के लाॅक डाउन की धज्जियां उड़ा दी । यहां ना तो बैंक प्रबंधन ने कोई उपाय किए और ना ही प्रशासन ने । लाॅक डाउन के समय धारा 144 भी लगी हुई है ऐसे में इतनी भीड़ इकट्टा करने पर कियोस्क के साथ ही बैंको पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जिसने लाॅक डाउन और धारा 144 का उल्लघंन किया है I

Related Articles

Back to top button