करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

हम नही सुधरेंगे 12 – लगता है पूरे गांव से कोरोना चले गया ।

शाम होते ही लगभग पचास लोग जुट जाते हैं मैदान में और खेलते हैं क्रिकेट ।

प्रशासन और पंचायत ने अभी तक नहीं की कोई कार्यवाही ।

 

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 07.04.2020

खरोरा – तिल्दा विकासखंड के अंतर्गत एक गांव है माठ । लगता है यहां लाॅक डाउन या सामाजिक दूरी के नियम के बारे में किसी को नहीं मालूम है  । ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ना ही ग्राम पंचायत । जहां पूरा प्रदेश लाॅक डाउन के कारण घरों में कैद है और कोरोना महामारी के संक्रमण को समझते हुए सरकार की गाईड लाईन का पालन कर रहा है वहीं खरोरा के समिपस्थ ग्राम पंचायत माठ में शाम होते ही लगभग चालिस से पचास युवाओं का दल मैदान पहुंच जाता है और दो से तीन घंटे क्रिकेट खेलने मे लगाता है ।

एक तरफ पूरा प्रदेश सामाजिक दूरी के तहत दूरी बनाए हुए है और लाॅक डाउन का पालन कर रहा है वहीं इस ग्राम पंचायत के युवाओं का ध्यान इस तरफ नहीं है । माना कि खेलकूद स्वास्थ्य के लिए बेहतर है लेकिन ये समय इकटठे होने का नहीं अलग अलग रहकर वक्त गुजारने का है जिससे आने वाले समय में कोरोना का संकट खतम हो और फिर हम सब पहले की तरह मिल सके , घुम सके और खेल सकें । तब तक सावधानी जरूर है ।


ग्राम पंचायत माठ के सरपंच ,सचिव व प्रशासनिक अधिकारियों से भी निवेदन है कि वो इसेे गंभीरता से लेते हुए इस ओर संज्ञान लेवें ।  

Related Articles

Back to top button