एसडीएम कोटा ने दबंग न्यूज लाईव को दी जानकारी ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.09.2020
बिलासपुर – 22 तारीख से बिलासपुर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद 28 तारीख तक सील कर दिया जाएगा । इसके बाद हमने कल ही अपनी खबर में इस बात को उठाया था कि नगरीय निकायों के साथ ही बड़े पंचायतों को भी जहां स्थिति गंभीर है लाॅक डाउन करना चाहिए तभी इस लाक डाउन का फायदा होगा । आज प्रशासन ने कोटा के बेलगहना तथा तखतपुर के गनियारी को भी 23 तारीख से सील करने का फैसला लिया है ।
दबंग न्यूज लाईव से खास बातचित करते हुए कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने कहा कि – 23 तारीख से 29 तारीख तक के लिए बेलगहना तथा गनियारी को सील किया जा रहा है ताकि संक्रमण को रोका जा सके ।