Uncategorizedकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बेलगहना में आज 5 करोना पाजिटिव मरीज मिले

बेलगहना में आज 5 करोना पाजिटिव मरीज मिले
दिनभर में कुल 18 जांच किये गये

दबंग न्यूज लाईव
रविवार, 20 सितम्बर 2020
सुमन पाण्डेय

बेलगहना – आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलगहना में रैपिड करोना जांच में पांच व्यक्ति पाजिटिव पाये गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से 3 कोनचरा क्षेत्र से एवं दो बेलगहना से है जबकि आज सुबह से कुल 18 रैपिड एण्टीजन टेस्ट किये गये हैं। इसी बीच बेलगहना के 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक पूर्ण रूप से लाॅंक डाउन किये जाने की सूचना आ गयी है

 

Related Articles

Back to top button