करगी रोडबिलासपुररायपुर

अब सरपंचो ने बोला – बढ़ाया जाए मानदेय और भत्ता ।

सरपंच संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम और सीईओ को सौंपा ज्ञापन ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 21.09.2020

 

विकास तिवारी

करगीरोड कोटा कोरोना काल में जहां सभी अपनी नियुक्ति ,वेतन तथा विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं वहीं अब सरपंचों ने भी सरकार से अपना मानदेय और भत्ता बढ़ाने के लिए आवाज बुलंद की है । आज कोटा सरपंच संघ ने अपने अध्यक्ष के नेतृत्व में इस बारे में एक ज्ञापन कोटा एसडीएम आनंद रूप तिवारी और जनपद सीईओ संध्यारानी कुर्रे को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि सरपंचों के मानदेय ओैर भत्ते में वृद्धि की जाए ।


ज्ञात हो कि इस समय सरपंचों को प्रतिमाह सिर्फ दो हजार रूपए मानदेय सरकार की तरफ से प्राप्त होता है । जो कि काफी कम है इतने नाममात्र के मानदेय में सरपंच को अपना पुरा माह निकालना होता है ।

सरपंचों की मांग उस समय जायज लगती है जब विधायकों को लाखों रूपए वेतन और भत्ते प्राप्त होते हों जबकि दोनों विधायक और सरपंच जनता के द्वारा चुने जनप्रतिनिधि होते हैं इसलिए सरपंचों को कुछ तो सम्मानजनक मानदेय भत्ता प्राप्त होना ही चाहिए । देखना होगा सरपंचों की इस मांग पर सरकार क्या रूख अपनाती है ।

Related Articles

Back to top button