पिछले बीस सालों में मरवाही में कभी इतना अंधेरा नहीं छाया – अमित जोगी ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 23.09.2020
बिपत सारथी
गौपेम – मरवाही में उपचुनाव होने वालेे हैं ऐसे में कोई भी राजनैतिक दल किसी भी मुद्दे को छोड़ने के पक्ष में दिखाई नहीं देती फिर तो ये जनहित का मुद्दा है और इस मुद्दे का पकड़ा है जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मरवाही के पूर्व विधायक तथा वर्तमान में पार्टी के प्रत्याशी अमित जोगी ने । मुद्दा है मरवाही में बदहाल बिजली व्यवस्था और लाईट गोल होने का । अमित जोगी का कहना है कि पिछले बीस साल में मरवाही में कभी इतना अंधेरा नहीं छाया जितना इन दिनों है ।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की अघोषित बिजली कटौती एवं बदहाल बिजली व्यवस्था को सुधारने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा आमरण अनशन दिनांक 24 सितंबर 2020 दिन गुरुवार को स्थान जोगी निवास ज्योतिपुर गौरेला में किया जाना है आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र में बिजली कटौती को लेकर जनता बहुत परेशान हो गए हैं दिन और रात में केवल दो-तीन घंटे ही बिजली मिल पाती है बाकी लोगों को अंधेरा में रहना पड़ता है I
अमित जोगी अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)- मरवाही में बिजली कटौती ने विकराल रूप धारण कर लिया है 24 घंटे में मात्र दो-तीन घंटे ही बिजली रहती है मरवाही क्षेत्र में इन चुनावी घोषणाओं का क्या मतलब जब सरकार यहां के लोगों को बिजली जैसी मूलभूत सुविधा देने में विफल है मुख्यमंत्री खुद बिजली विभाग के भी मंत्री हैं लेकिन पिछले 20 सालों में मरवाही में कभी भी इतना अंधेरा नहीं छाया है