कोटा कोरी डेम घुमने आएं तो ये सावधानी रखें वर्ना……
कोटा पुलिस के जवान किसी भी अनहोनी के लिए मुस्तैद ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 27.07.2025
करगीरोड कोटा – कोटा का घोंघा जलाशय या फिर कोरी डेम जिले और बाहर के लिए पर्यटकों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है और वो तब जब घोंघा जलाशय टापोटाप बह रहा हो । पर्यटक यहां के बेहतरीन नजारे को देखने और अपने कैमरे में कैद करने पहुंचते हैं । लेकिन पर्यटकों के साथ ही कई उपद्रवी और असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी यहां रहता है जो यहां खुले आम नशाखोरी करने पहुंचते है और फिर तेज पानी में उतर जाते हैं जिससे कई बार यहां अनहोनी घटना हो चुकी है ।

ऐसी स्थिति से निपटने के लिए और असमाजिक तत्वों की खातिरदारी के लिए कोटा पुलिस के जवान मुस्तैद हो चुके हैं । आज रविवार को यहां पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ गई थी इसलिए कोटा पुलिस ने सुरक्षा की कमान संभालते हुए लोगों को आगाह किया कि वे सुरक्षित स्थान तक ही रहें और अंदर पानी में ना उतरे ।

पुलिस के जवान असमाजिक तत्वों की खातिरदारी में भी मुस्तैद नजर आए । कोटा डेम की तरफ नशाखोरों का काफी जमावड़ा रहता है ऐसे में किसी भी प्रकार की अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता ।

कोटा टीआई तोप सिंह नवरंग ने कहा कि – “कोरी डेम के आस पास दारूखोरी ,नशा और उपद्रव करते पाए जाने वालों पर कड़ी कार्यवाही होगी ।”
इसलिए आप जब भी कोरी डेम घुमने आएं तो सिर्फ घुमने ही आएं किसी भी प्रकार की अवांछित हरकत आपके लिए भारी पड़ सकती है ।



