छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

दबंग न्यूज लाईव की खबर का असर -आवास में लापरवाही सचिव निलंबित ।

कुछ और पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक पर हो सकती है कार्यवाही ।

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 02.08.2025

कबीरधाम/पंडरिया दबंग न्यूज लाईव ने  ग्राम पंचायत बिरहुलडीह में आवास निर्माण में हो रही अनियमितता की खबर को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद कबीरधाम कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच टीम का गठन कर पूरे मामले की जांच करवाई थी जिसमें पंचायत सचिव को दोषी पाया गया था जिसके बाद ये कार्यवाही की गई है ।

पूरा मामला पंडरिया विकासखंड के बीरहुलडीह ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गभोड़ा का है । यहां के आदिवासीयों की शिकायत थी कि पिछले दो साल से यहां के सचिव ने उनके आवास का पैसा अपने पास रखा हुआ है लेकिन उनका आवास नहीं बनवाया ।
इस जानकारी के बाद दबंग न्यूज लाईव के स्थानीय संवाददाता कुमार सिंह माठले ने इस पूरी खबर की जानकारी ली थी और दंबग न्यूज लाईव ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था । जिसके बाद पंचायत सचिव पर ये कार्यवाही की गई है ।

जांच टीम की रिपोर्ट अनुशंसा को आधार मानकर पंचायत सेवा नियम 1998, 99 मैं निहित सकती शक्तियों का प्रयोग कर सचिव गंगाराम टांडिया को आदेश क्रमांक 827 उल्लेखकर 29.7.2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है निलंबित अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाहन भत्ते की पात्रता होगी ।

Related Articles

Back to top button