बारिश के जाते जाते हुआ खतरनाक हादसा , नाले में आए बाढ़ ने छीनी दो जिंदगी ।
नदी में नहा रही थी महिला अचानक आई बाढ़ से दो किमी बाद मिला शव ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 11.09.2025
कबीरधाम – बारिश के जाते जाते नदी नाले में आए अचानक उफान ने दो जिंदगीयों को थाम दिया । जानकारी के मुताबिक कबीरधाम जिले में दो अलग अलग घटनाओं में एक चार वर्षीय बालक सहित एक महिला के नदी में बह जाने की खबर सामने आ रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना पंडरिया विकासखंड के कुकदूर थाना क्षेत्र के अमनिया गांव की बताई जा रही है । अमनिया के आश्रित ग्राम डेगूरजाम में मंगलवार की शाम को तेज बारिश होने से एक नाला उफान पर आ गया इसी समय खेत से काम कर लौट रही महिला और उसका चार वर्षीय बेटा राजेश दोनो नाला पार करने लगे लेकिन अचानक बच्चे का हाथ अपनी मां से छुट जाता है और बच्चा नाले के तेज बहाव में बह जाता है ।
जानकारी के बादे काफी खोज करने पर मासूम बच्चे का शव डेढ़ से दो किमी दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला । एसआई मनोज तिवारी ने बताया कि देर रात लगभग 9 बजे शव को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ पोस्टमार्टम कर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया।लगातार हो रही बारिश से इलाके में नदी-नालों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है, जिससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी घटना कबीरधाम जिले के ही बोड़ला विकासखंड से सामने आ रही है । जानकारी के मुताबिक चोरभट्टी में नदी में आई अचानक बाढ़ ने नहा रही महिला को अपनी चपेट में ले लिया ।मृतका की पहचान इमला बाई (47) पति झंगलू, निवासी चोरभट्टी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला बहते-बहते लगभग दो किलोमीटर दूर पेड़ की डाल में फंस गई, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना बोड़ला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु बोड़ला मर्चुरी भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।



