कवर्धा जिले में बाढ़ के हालात , जानकारी के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा पहुंचे प्रभावित क्षेत्र ।
जिला प्रशासन को राहत कार्य के लिए दिए दिशा निर्देश ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 11.09.2024
विकास शुक्ला
कवर्धा – जिले के सहसपुर लोहार विकासखंड के ग्राम खोलवा और सिंघनपुरी के ग्रामीणों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को जानकारी दी कि लगातार बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं । जानकारी के बाद उपमुख्यमंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ तत्काल प्रभावित क्षेत्र पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के दिशा निर्देश देते हुए प्रभावित परिवारों को राहत और सुरक्षा देने के निर्देश दिए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम खोलवा और सिघंनपुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के साथ सुबह ही ग्राम खोलवा और सिघंनपुरी पहुंचकर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया। उन्होंने क्षेत्र में जाकर लोगों का हालचाल जाना और उनकी समस्याओं को सुना। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के कलेक्टर को निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणजनों का हालचाल जाना और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने लोगों की कठिनाइयों को समझते हुए भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों को राहत पहुंचाने और सुरक्षा के लिए विष्णुदेव सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उपमुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सर्वे कर नियमानुसार कारवाही करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द सर्वेक्षण पूरा करें ताकि बाढ़ से प्रभावित एवं क्षति का आंकलन हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार राहत सामग्री की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से सर्वेक्षण कार्य करें और आवश्यक राहत सामग्री की तुरंत आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर लोहारा एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, जनपद सीईओ आरएस नायक, तहसीलदार सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।