कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

आयुष्मान भारत में कार्यरत कर्मचारी की ददनाक हादसे में मौत ।

लोगों के जीवन रक्षा के लिए कार्ड बनाने वाले की हादसे में गई जान ।

एफएचपीएल कंपनी से नियमित वेतन ना मिलने पर था तनाव में ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 11.09.2024

कोरबा – आयुष्मान भारत कार्ड बनाने वाली कंपनी एफएचपीएल में कार्यरत फील्ड आडिटर काशीराम पटेल की कल शाम एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएचपीएल कंपनी के फील्ड आडिटर कल शाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से काम निपटा के जैसे ही निकले सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक उनका एक पांच साल का पुत्र है और पत्नि अभी गर्भवती है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एफएचपीएल कंपनी ने अपने कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं दिया है और उसके कर्मचारी इसी वजह से आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान रहते हैं ।

आयुष्मान भारत में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हम सभी आर्थिक समस्या से जुझ रहे हैं । इस मुश्किल घड़ी में हम अपने साथी के परिवार की कोई आर्थिक मदद भी नहीं कर पा रहे हैं । सरकार और अधिकारियों को कई बार वेतन दिलाने के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला । उनका कहना था कि हम लोगों की जिंदगी बेहतर हो करके काम करते हैं लेकिन हमारी जिंदगी की ही कोई गारंटी नहीं रह गई है ं

Related Articles

Back to top button