कोटा जनपद का एक और मामला आया सामने ।
एक ग्राम पंचायत जहां अभी तक नहीं बने शौचालय और आवास ।

ग्रामीणों ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत , क्या दूर होंगी समस्या ?
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 16.10.24
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले अधिकतर ग्राम पंचायतों के हितग्राही कई मूलभूत समस्याओं से जुझ रहे हैं । जिसमें कई पात्र हितग्राहियों को आवास ,शौचालय और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिलना है । इसके अलावा कई पंचायतों में आवास की राशि में भारी अनियमितता पाई जा रही है । जहां किसी एक हितग्राही के आवास के लिए आई राशि को दुसरे हितग्राही के खाते में डाल देने के अलावा हितग्राही की आवास राशि को रोजगार सहायक द्वारा अपने खाते में जमा कर लेने जैसे गंभीर मामले सामने आए हैं लेकिन अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते इसलिए इन मामलों में लगातार वृद्धि होती जाती है ।
ऐसा ही एक मामला सामने आया ग्राम पंचायत पिपरतराई का जहां के कई हितग्राहियों ने आज कोटा जनपद के साथ ही एसडीएम कोटा को भी शिकायत किया है जिसमें कहा गया है कि आज तक उन्हंे आवास और शौचालय की सुविधा प्राप्त नहीं हुई है ।
ग्राम पंचायत पिपरताई के वार्ड नम्बर 02 ,04 और 08 के लगभग दो दर्जन निवासियों ने आज एसएडएम कोटा को आवेदन देते हुए कहा कि इस वार्ड में अधिकतर गरीब और मजदूर वर्ग के लोग निवास करते हैं । पंचायत के द्वारा उन्हें सर्वे के समय छोड़ दिया जाता है जिसके कारण उन्हें अभी तक आवास , शौचालय और उज्जवला जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है । इन वार्डों में विधवा ,निराश्रित और बुजुर्ग लोग भी है लेकिन उन्हें भी परिवार सहायता योजना और अन्य आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है । वार्ड के लोगों ने ये भी कहा कि उनके वार्ड में नाली और सड़क की भी स्थिति ठीक नहीं है जिसके कारण यहां गंदगी जमा रहती है ।
ग्रामीणों की शिकायत यदि सहीं है तो फिर ये काफी गंभीर मामला है क्योंकि जनपद से पांच किमि दूर मेनरोड पर स्थित ग्राम पंचायत की ये हालत है तो फिर दूर के पंचायतों का क्या हाल होगा समझ सकते हैं ।
दबंग न्यूज लाईव ने ग्राम पंचायत करगीखुर्द में मृतक हितग्राही के आवास की राशि को दूसरे के खाते में डाल देने की खबर को प्रकाशित किया था लेकिन आज तक अधिकारियों ने इस मामले में ध्यान नहीं दिया है । अधिकारियों की लापरवाही और कार्यवाही ना करने की आदत से योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने वाले कर्मचारी भी बेलगाम हो जाते हैं ।
वैसे भी कोटा जनपद के अनेक शाखाओं में सालों से बैठे कर्मचारी बड़े साहब से कम नहीं है और आवास शाखा के यशवंत साहू और तामेश्वरी मैडम की बात ही अलग है एक तो काल उठाएंगे नहीं और उठा भी लिए तो इन्हें किसी मामले की कोई जानकारी ही नहीं रहती ।