करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

मरवाही क्षेत्र में निकला एक और कोरोना पाजिटिव ।

हैदराबाद की बिस्कुट फैक्ट्री में करता था काम ।
क्वारंटाईन सेंटर से भेजा गया कोविड अस्पताल बिलासपुर ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 06.07.2020

 

बिपत सारथी ।

मरवाही मरवाही क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना की दस्तक हुई है । ये पाजिटिव केस निकला है हैदराबाद से वापस आए युवक में । जानकारी के अनुसार ये युवक हैदराबाद की बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था और पिछले ही दिनों वहां से वापस आया ।

युवक के वापस आने के बाद प्रशासन ने उसे क्वांरटाईन सेंटर भेज दिया था जिसकी जांच रिपोर्ट रात में पाजिटिव आई है । जिसके बाद प्रशासन ने उसे कोविड अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरवाही के बन्धोैरी क्वारंटाईन सेंटर में इस परिवार को रखा गया था जिसमें युवक के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी थे । लेकिन बाकी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है ।

Related Articles

Back to top button