करगी रोडकोरबापेंड्रा रोड

बिग ब्रेकिंग – रतखंडी में शादी देखने के बहाने घर से निकली युवती की लाश मिली पेड़ में ।

मामला रतखंड़ी ग्राम पंचायत का है ,  बेलगहना पुलिस मौके पर

 

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 23.04.2021

करगीरोड कोटा – कल रात घर से शादी देखने की बात कहकर निकली एक 18 साल की युवती का शव आज पास ही खेत में फांसी से लटका मिला । परिजनों का कहना है कि कल रात लड़की गांव में ही शादी देखने जाने की बात कहकर निकली थी रात को जब नहीं आई तो खोजबीन की गई किंतु उस समय उसका कुछ पता नहीं चला । सुबह पता चला कि वो फांसी से लटक गई है उसके बाद युवती के पिता ने इस बात की जानकारी बेलगहना चोैकी को दी है ।

बेलगहना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है तथा अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है । दबंग न्यूज लाईव ने जब चोैकी प्रभारी दिनेश चंद्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि – अभी हमने अपनी मामले को जांच में लिया है बाकी बयान और पीएम के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button